Wednesday, 13 April 2016

बिखरा


हर तरफ़ अपने को बिखरा पाओगे,


आईनों को तोड के पछताओगे।

जब बदी के फूल महकेंगे यहाँ,

नेकियों पर अपने तुम शरमाओगे।

सच को पहले लफ़्ज फिर लब देंगे हम
,
तुम हमेशा झूठ को झूठलाओगे।

सारी सिमते बेकशिश हो जायेगी,

घूम फिर के फिर यही आ जाओगे।

रूह की दीवार के गिरने के बाद,

बे बदन हो जाओगे, मर जाओगे।

No comments:

Post a Comment