" ये न पूछो वहाँ से क्या लाए,
" ये न पूछो वहाँ से क्या लाए,
उनके कूचे में दिल गवा आए "
खूब इन्साफ है मोहब्बत में,
आँख मुजरिम हो दिल सज़ा पाए"
"उनके बाद उनके घर में था ही क्या
उनकी तस्वीर भी उठा लाए"
धूप में ग़म की जल रहा हूँ दोस्त,
अब तो हैं सिर्फ़ तेरी ज़ुल्फ़ के साए"
No comments:
Post a Comment