Thursday, 28 April 2016

हर इक नज़र में समाए हुए हो तुम


"परदे में अपना हुस्न छुपाए हुए हो तुम,
फिर भी हर इक नज़र में समाए हुए हो तुम"

"बिखरी हुई है रौशनी चेहरे के आसपास 

लगता है चांदनी में नहाए हुए हो तुम"

"जिसने तुम्हारे प्यार में खुद को मिटा दिया,

उस बावफा को दिल से भुलाए हुए हो तुम"

"बहने लगी बहार,फिजा मुस्कुरा उठी,

महसूस हो रहा है कि आए हुए हो तुम"

इक मेरा हाल जोश जुनू में बुरा नहीं,

दीवाना सैकड़ो को बनाए हुए हो तुम।"

No comments:

Post a Comment