Thursday, 28 April 2016

प्यार के सिलसिले



प्यार के सिलसिले को जिंदा कर,
रोज़ मिल मुझसे न बिछड़ा  कर,

उंगलियों से हवा के कागज़ पर,
एक ख़त मुझको भी रोज़ लिखा कर"

बिखरे ख्वाबों में कुछ बचा ही नहीं,
अब न इन तितलियों का पीछा कर"

No comments:

Post a Comment