Wednesday, 13 April 2016

वादा



तेरा वादा कोई वफ़ा न हुआ 
फिर भी दिल तुझसे कज़ अदा न हुआ 

कितने गम दिल से हो गए रुख्सत 
दर्द दिल से मगर जुदा न हुआ 

उसको हर जाविए से देखा है 
वो कभी माइले वफ़ा न हुआ।

No comments:

Post a Comment