आशना
"दर्दे दिल दर्द आशना जाने,
और बेदर्द कोई क्या जाने"
"ज़ुल्फ़ तेरी है वो बला काफ़िर,
पूछ मुझसे तेरी बला जाने"
"दर्दे दिल दर्द आशना जाने
और बेदर्द कोई क्या जाने"
"कर दिया एक निगाह में बेखुद
चश्मे काफ़िर है क्या खुदा जाने"
"बेवफा जाने क्या वफ़ा मेरी
बावफा हो तो वो वफ़ा जाने"
No comments:
Post a Comment