बहुत से लोग है जो प्यार को इक रास कहते है
बहुत से लोग है जो प्यार को बकवास कहते है
मगर जिसने भी पायी उस खुदा की ये खुदायी है
वो इसको खूबसूरत दिल का इक अहसास कहते
कभी भी वासना को प्यार की संज्ञा न तुम देना,
किसी मज़लूम पर आये जो उसको प्यार कहते है
अगर दिल में उठे एक हूक प्रभु को प्राप्त करने की
तो समझो उसको ही हम एक सच्ची प्यास कहते है
कफ़न को देख कर भी ना यकी आये जो बेवा को
इसे ही ज़िन्दगी से एक जुडी हुयी आस कहते है
तजो मत कुछ, उठाओ खुद को ऊपर अपनी तृष्णा से
समझ जाओगे फिर मधुकर किसे सन्यास कहते है
बहुत से लोग है जो प्यार को बकवास कहते है
मगर जिसने भी पायी उस खुदा की ये खुदायी है
वो इसको खूबसूरत दिल का इक अहसास कहते
कभी भी वासना को प्यार की संज्ञा न तुम देना,
किसी मज़लूम पर आये जो उसको प्यार कहते है
अगर दिल में उठे एक हूक प्रभु को प्राप्त करने की
तो समझो उसको ही हम एक सच्ची प्यास कहते है
कफ़न को देख कर भी ना यकी आये जो बेवा को
इसे ही ज़िन्दगी से एक जुडी हुयी आस कहते है
तजो मत कुछ, उठाओ खुद को ऊपर अपनी तृष्णा से
समझ जाओगे फिर मधुकर किसे सन्यास कहते है
No comments:
Post a Comment