Wednesday, 13 April 2016

समंदर



"झील है ,दरिया है,बादल है,समंदर कौन है
चाँद से पूछा गया उस से बेहतर कौन है"

"खुशबुओं का कर रही है अब भी साँसे इंतज़ार 
वोह जो आते ही बदल देता है मंज़र कौन है" 

"आज भी दिल में मेरे तस्वीर इक  मौजूद है 
झाँक के देखो की इस कमरे के अन्दर कौन है" 

"सबसे छोटा आदमी भी शान से बोला है आज 
मै भी हूँ सबसे अलग मेरे बराबर कौन है "

No comments:

Post a Comment