चैन
"बगैर मेरे तुझे चैन आ नहीं सकता
मेरा जवाब कही से तू ला नहीं सकता"
"हज़ार परदे भी डालो अगर बनावट के
दिलों की बात को चेहरा छुपा नहीं सकता"
"बना दिया है ज़माने ने दिल को पत्थर का
सताए कोई भी मुझको रुला नहीं सकता"
"हसीं ताजमहल को बनाने वाला भी
दिलों के टूटे घरौंदे बना नहीं सकता"
No comments:
Post a Comment