Saturday, 2 April 2016

शमा


 
    
"शमा जलाए रखना जब तक कि मैं न आऊँ 
   खुद  को बचाए रखना जब तक कि मै न आऊँ"

"ये वक्ते इम्तेहान है  सबरो करार दिल का
  आँसू छुपाए रखना जब तक कि मै न आऊं"

"हम तुम्हे  मिलेंगे  ऐसे जैसे जुदा नहीं थे 
सांसे बचाए रखना जब तक कि मैं न आऊँ" 

No comments:

Post a Comment