तेरी यादों को भी रुसवा नहीं होने देते "
"कुछ तो हम खुद भी नहीं चाहते शोहरत अपनी,
और कुछ लोग भी ऐसा नहीं होने देते"
"अजमतें अपने चरागों की बचाने के लिए,
हम किसी घर में उजाला नहीं होने देते "
"मुझको थकने नहीं देता ये ज़रुरत का पहाड,
मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते"
No comments:
Post a Comment