Tuesday, 5 April 2016

जाने किस की ख़ता थी याद नहीं

जाने किस की ख़ता थी याद नहीं
हम हुये कैसे जुदा याद नहीं
इक शोला सा उठा था दिल में
जाने किस की थी सदा याद नहीं
एक नग़्मा सा सुना था मैंने
कौन था शोला-नवा याद नहीं
रोज दोहराते थे अफसाना-ए-दिल
किस तरह भूल गया याद नहीं
तू मेरी जान-ए-तमन्ना थी कभी
ए मेरी जान-ए-वफ़ा याद नहीं
हम भी थे तेरी तरह आवारा
क्या तुझे बाद-ए-सबा याद नहीं
हाल-ए-दिल कैसे 'तबस्सुम' हो बयाँ
जाने क्या याद है क्या याद नही

No comments:

Post a Comment