"सुनते है मिल जाती है हर चीज़ दुआ से
एक रोज़ तुम्हे मांग के देखेंगे खुदा से"
" ऐ दिल तू उन्हें देख के कुछ ऐसे तड़पना
आ जाए हसी उनको जो बैठे है खफा से"
" दुनिया भी मिली है गमे दुनिया भी मिला है
वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से"
"आईने में वो अपनी अदा देख रहे है
मर जाए कि जी जाए कोई उनकी बला से"

No comments:
Post a Comment