Saturday, 2 April 2016

कच्ची दीवार


"कच्ची दीवार हूँ ठोकर  न लगाओ मुझको 
अपनी नज़रों में बसाकर न गिराओ मुझको "

"तुमको आखों  में तसव्वुर की तरह रखता हूँ 
दिल में धड़कन की तरह तुम भी बसाना मुझको" 

"बात करने में जो मुश्किल हो तुम्हे महफ़िल में 
मै समझ जाऊँगा नज़रों से बताना मुझको" 

"वादा उतना ही करो जितना निभा सकते हो 
ख़्वाब पूरा जो न हो वो न दिखाना मुझको "

"अपने रिश्ते की नज़ाकत का भरम  रख लेना 
मै तो आशिक़ हूँ दीवाना न बनाना मुझको "

No comments:

Post a Comment