फ़रियाद
"तड़पते है न रोते है न फ़रियाद करते है
सनम की याद में हरदम खुदा को याद करते है"
"उन्ही के इश्क में हम रात दिन फ़रियाद करते हैं
इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते है"
"शबे फ़ुर्क़त में क्या क्या सांप लहराते है सीने पर
तुम्हारी लहराती हुई जुल्फों को जब हम याद करते है"
No comments:
Post a Comment