"तुम को हम दिल में बसा लेंगे तुम आओ तो सही
सारी दुनिया से चुरा लूँगा तुम आओ तो सही "
"यूं तो जिस सिम्त नज़र उठी है तारीखी है
प्यार के दीप जला लेंगे तुम आओ तो सही"
"दिल की वीरानी से घबराके न मुह को मोडो
बज़्म ये फिर से सजा लेंगे तुम आओ तो सही"
"एक वादा करो अब हम से न बिछडोगी कभी
नाज़ हम सारे उठाएँगे तुम आओ तो सही"
.jpg)
No comments:
Post a Comment