मेरी तबियत में ये कैसी खुमारी है
लोग कहते हैं कि ये इश्क की बीमारी है
तू इतनी दूर है तो नींद कैसे आएगी
रातभर जागना आशिक की लाचारी है
लोग कहते हैं कि ये इश्क की बीमारी है
तू इतनी दूर है तो नींद कैसे आएगी
रातभर जागना आशिक की लाचारी है
एक अहसास है जो जीने नहीं देती है
जिन्दगी बन गई तलवार दुधारी है
देखते हैं हम जल जल के दरवाजों को
जिगर में उठती तेरे आने की चिंगारी है
जिन्दगी बन गई तलवार दुधारी है
देखते हैं हम जल जल के दरवाजों को
जिगर में उठती तेरे आने की चिंगारी है
No comments:
Post a Comment