Tuesday, 29 March 2016

लोग कहते हैं कि ये इश्क की बीमारी है

मेरी तबियत में ये कैसी खुमारी है
लोग कहते हैं कि ये इश्क की बीमारी है
तू इतनी दूर है तो नींद कैसे आएगी
रातभर जागना आशिक की लाचारी है
एक अहसास है जो जीने नहीं देती है
जिन्दगी बन गई तलवार दुधारी है
देखते हैं हम जल जल के दरवाजों को
जिगर में उठती तेरे आने की चिंगारी है

No comments:

Post a Comment