Sunday, 27 March 2016

इतने खतरे उठा दोनों करते हैं प्यार

जबसे तुम हमसे आकर मिलने लगी
दुश्मनी हर किसी से अब होने लगी
दोनों को देखकर लोग हैं जल रहे
बस्ती में हर तरफ आग लगने लगी
इतने खतरे उठा दोनों करते हैं प्यार
मौत से भी मुहब्बत सी होने लगी
दुनिया होती है क्यूं इश्क से यूं खफा
मैंने जब ये कहा तो तू हंसने लगी

No comments:

Post a Comment