Tuesday, 29 March 2016

वो कब तक समझेगी, ये बड़ा सवाल है

मुहब्बत का हर अहसास बेमिसाल है
ये तो उस हसीन महबूब का कमाल है
हम तो उनसे बेइंतहा इश्क करते हैं
वो कब तक समझेगी, ये बड़ा सवाल है
वो हमें याद करे ना करे एक पल भी
मेरी आंखों में तो बस उनका खयाल है
उनसे बस हमें थोड़ा सा प्यार चाहिए
जिसके लिए मेरा दिल बहुत बेहाल है

No comments:

Post a Comment