जिंदगी का बिखर जाना अब आम बात है
किसी मोड़ पर मर जाना अब आम बात है
खुशियों की खोज में लोग निकलते हैं शहर में
वहां से मातम लेकर आना अब आम बात है
किसी मोड़ पर मर जाना अब आम बात है
खुशियों की खोज में लोग निकलते हैं शहर में
वहां से मातम लेकर आना अब आम बात है
तेरी दुनिया में ऐ खुदा अब छोटी सी बात पर
खत लिखके जहर खाना अब आम बात है
प्यार के परिंदे जो कहीं उड़ते हुए दिख जाएं
उनका कत्ल कर जाना अब आम बात है
खत लिखके जहर खाना अब आम बात है
प्यार के परिंदे जो कहीं उड़ते हुए दिख जाएं
उनका कत्ल कर जाना अब आम बात है
No comments:
Post a Comment