Tuesday, 29 March 2016

हमें तो तन्हा ही जीते जाना है

हमें तो तन्हा ही जीते जाना है
तेरे साथ तो सारा जमाना है
मेरी कोई फिक्र क्यों करोगी तुम
जब ये कायनात तेरा दीवाना है
किसकी तलाश में भटके हो दिल
बेवफाओं का कहां ठिकाना है
तुझे याद करते दम टूट जाना है
हर आशिक का यही फसाना है

No comments:

Post a Comment