Sunday, 27 March 2016

खुद पर नहीं अपना मालिकाना हक है

खुद पर नहीं अपना मालिकाना हक है
जताने चले जग में मालिकाना हक है

लोग कहते हैं ये मुल्क है तेरा अपना
बेघर तेरा बेहतरीन मालिकाना हक है

यहाँ खूब झगड़ लिए राम रहीम ईसा
वहाँ नहीं किसी का मालिकाना हक है

दिलों में दूरियाँ तब से और बढ़ गईँ
जब से प्रकट किया मालिकाना हक है

ले फिरेहै अपनी रूह बाज़ारों में
मोटे असामी का ही मालिकाना हक है

No comments:

Post a Comment