खुद पर
नहीं अपना
मालिकाना हक
है
जताने चले जग में
मालिकाना हक
है
लोग
कहते हैं ये
मुल्क है तेरा
अपना
बेघर
तेरा बेहतरीन
मालिकाना हक
है
यहाँ
खूब झगड़
लिए राम रहीम
ईसा
वहाँ
नहीं किसी का
मालिकाना हक
है
दिलों
में दूरियाँ
तब से और बढ़ गईँ
जब से
प्रकट किया
मालिकाना हक
है
ले फिरेहै अपनी रूह
बाज़ारों में
मोटे
असामी का ही
मालिकाना हक
है
No comments:
Post a Comment