कहां गुनगुनाए वो दिल का तराना
जुबां काटने को खड़ा है जमाना
ताक में हैं बैठे मुहब्बत के दुश्मन
लगाए हुए आशिकों पर निशाना
न जाने कहां उसका कत्ल होगा
जान बचेगी तो जिएगा दीवाना
खुदा तूने हुस्न को जीना सिखाया
इश्क को दिखाया मौत का ठिकाना
जुबां काटने को खड़ा है जमाना
ताक में हैं बैठे मुहब्बत के दुश्मन
लगाए हुए आशिकों पर निशाना
न जाने कहां उसका कत्ल होगा
जान बचेगी तो जिएगा दीवाना
खुदा तूने हुस्न को जीना सिखाया
इश्क को दिखाया मौत का ठिकाना
No comments:
Post a Comment