Sunday, 27 March 2016

बड़े नादान हैं वो लोग जो तुमसे प्यार करते हैं

तुम्हारी आहट से अक्सर हमारी नींद उड़ती है
तेरी ये याद रातों में बहुत सताया करती है
मेरा दिल टूट न जाए जरा खयाल ये रखना
बड़ी मुद्दत से हर धड़कन तेरा ही नाम लेती है
मसलकर पंखुरी को तुम जो अक्सर फेंक देती हो
वो पिसकर भी तेरे हाथों में खुशबू ही भरती है
बड़े नादान हैं वो लोग जो तुमसे प्यार करते हैं
किसी को ये नहीं मालूम कि तू किसपे मरती है

No comments:

Post a Comment