Wednesday, 23 March 2016

हाले दिल वो प्यार से पूछने आए

हाले दिल वो प्यार से पूछने आए
मेरी कमजोरी को वो परखने आए

कौन क्या है कहना मुश्किल है
लोग ऐसे-ऐसे मेरे सामने आए

दगा देकर भी हंसते रहते हैं
ऐसे चेहरों के अब तो मौसम आए

आजकल प्यार सरेआम बरसता है
हमारे पास धोखे खाकर कितने आए

No comments:

Post a Comment