हाले दिल वो प्यार से पूछने आए
मेरी कमजोरी को वो परखने आए
कौन क्या है कहना मुश्किल है
लोग ऐसे-ऐसे मेरे सामने आए
दगा देकर भी हंसते रहते हैं
ऐसे चेहरों के अब तो मौसम आए
आजकल प्यार सरेआम बरसता है
हमारे पास धोखे खाकर कितने आए
मेरी कमजोरी को वो परखने आए
कौन क्या है कहना मुश्किल है
लोग ऐसे-ऐसे मेरे सामने आए
दगा देकर भी हंसते रहते हैं
ऐसे चेहरों के अब तो मौसम आए
आजकल प्यार सरेआम बरसता है
हमारे पास धोखे खाकर कितने आए
No comments:
Post a Comment