तेरे शहर से एक बादल आया अभी अभी,
आकर तेरा संदेश सुनाया अभी अभी,
उसने बरस कर शहर भिगोया अभी अभी,
जैसे तेरे नयनों ने नीर बहाया अभी अभी।
आकर तेरा संदेश सुनाया अभी अभी,
उसने बरस कर शहर भिगोया अभी अभी,
जैसे तेरे नयनों ने नीर बहाया अभी अभी।
तेरे दिल से मेरे दिल तक एक सदा आई अभी अभी,
उसने तेरे दिल की दास्तान सुनाई मुझे अभी अभी,
किया है इतनी शिद्दत से तूने मुझको याद अभी अभी,
मुझे आनी शुरू हो गई लगातार हिचकियाँ अभी अभी।
उसने तेरे दिल की दास्तान सुनाई मुझे अभी अभी,
किया है इतनी शिद्दत से तूने मुझको याद अभी अभी,
मुझे आनी शुरू हो गई लगातार हिचकियाँ अभी अभी।
No comments:
Post a Comment