सौ दफ़ा मौसम ख़फ़ा हो जाए क्या हो जाएगा ,
ये वो पौधा है जो हर सूरत बड़ा हो जाएगा.
काम आया था जो पत्थर एक दिन पथराव के,
क्या ख़बर थी वो भी इक दिन देवता हो जाएगा.
हमने कन्धों पर चढ़ाते वक़्त ये सोचा न था,
इस तरह भी दोस्तों का क़द बड़ा हो जाएगा.
ज़िल्द ही बांधे हुए है अब हमारा हौंसला ,
ज़िल्द खोली तो अलग हर इक सफ़ा हो जाएगा. सफ़ा =पृष्ठ
गर हवाएं इस तरह बेख़ौफ़ हो आती रहीं,
घर तुम्हारा आँधियों का रास्ता हो जाएगा .
हमने समझौता कभी भी युद्ध में सीखा नहीं,
जो भी होगा दोस्तों वो इक दफ़ा हो जाएगा .
ये वो पौधा है जो हर सूरत बड़ा हो जाएगा.
काम आया था जो पत्थर एक दिन पथराव के,
क्या ख़बर थी वो भी इक दिन देवता हो जाएगा.
हमने कन्धों पर चढ़ाते वक़्त ये सोचा न था,
इस तरह भी दोस्तों का क़द बड़ा हो जाएगा.
ज़िल्द ही बांधे हुए है अब हमारा हौंसला ,
ज़िल्द खोली तो अलग हर इक सफ़ा हो जाएगा. सफ़ा =पृष्ठ
गर हवाएं इस तरह बेख़ौफ़ हो आती रहीं,
घर तुम्हारा आँधियों का रास्ता हो जाएगा .
हमने समझौता कभी भी युद्ध में सीखा नहीं,
जो भी होगा दोस्तों वो इक दफ़ा हो जाएगा .
No comments:
Post a Comment