Wednesday, 16 March 2016

प्यार में उसका यकीँनन दिल दुखा होगा

प्यार में उसका यकीँनन दिल दुखा होगा।
तोड़कर रिश्ता हुआ जो बेवफा होगा।
कब तलक सहता भला इल्जाम अपने सर ,
दूर जाने का बचा बस फैसला होगा।
इक घुटन महसूस करके बंधनों में वो ,
खोल कर बाहर हवा में आ गया होगा।
जब मुहब्बत में नहीं इज्जत मिली होगी ,
तंग आकर एक दिन तौबा किया होगा।
साथ में रहना बहुत दुश्वार था गोया ,
बेबजह ना रुख बदल उसने किया होगा।
प्यार में ना जीतता ना हारता कोई ,
हो न हो उसको बड़ा धोखा हुआ होगा।

No comments:

Post a Comment