Tuesday, 15 March 2016

दिल मेरा ग़मज़दा

दिल मेरा ग़मज़दा हो गया /
यार मुझ से ख़फ़ा हो गया //
साथ रहना तेरे उम्र भर /
अब मेंरा आसरा हो गया //
दोस्ती का सिला देखिये /
दोस्तों से गिला हो गया //
भूल बैठा , नहीं होश अब /
जबसे मैं आपका हो गया //
दिल खयालो में डूबा है और /
आइना आशना हो गया //
देखने को तो इक भीड़ है /
दरम्यां फासला हो गया //
आपसे बात ही बात में /
आज फिर रतजगा हो गया //

No comments:

Post a Comment