Tuesday, 15 March 2016

भूल तुम ना सकोगे

भूल तुम ना सकोगे
भूल हम ना सकेंगे
यादकर प्यार के पल
अश्क दोनों के बहेगे
प्यार तुमने किया था
प्यार हमने किया था
फिर अकेले सहो क्यों
दोनों मिलकर सहेगे
जो राही मिले राह
दोनों उनसे कहेंगे
प्यार ना हो किसी को
ये दुआ हम करेंगे
प्यार के सब तराने
हम तेरे संग लिखेगे
बैठकर सामने फिर
तूझसे ही सुनेगे
ज्योति दीपक के जैसे
लम्हा लम्हा जलेगे
दुनिया वाले हमारे
प्यार की कहानी कहेंगे
एक दूजे के दिल में
हमेशा हम रहेंगे
प्यार के ऐसे
सुंदर तराने गढेगे

No comments:

Post a Comment