Monday, 21 March 2016

हमको सपने टूटने का ग़म नहीं

हमको सपने टूटने का ग़म नहीं
अपने ही वादों में था कोई दम नहीं!

माना तुम भी ज़िंदगी से खुश नहीं
गम मेरे हिस्से में भी कुछ कम नहीं!

दुनिया कांटे लाख रख मेरी राहों में
पाँव सकते मेरे बढ़ते थम नहीं!

दिल से रोया होगा उनको याद कर
आँख थी फिर भी  बिल्कुल नम नहीं!

No comments:

Post a Comment