देखे है उनके जबसे वो रुखसत के रास्ते
अब बंद हो चुके है सआदत के रास्ते
चलना है मुझको अब तो शराफत के रास्ते
मेरे लिए नहीं है सियासत के रास्ते
सर करनी है मुझे वो चाहत की मंजिले
मुझको भी लेके चलिए मुहब्बत के रास्ते
पलकों को जबसे उसने ज़रा सा झुका लिया
बंद हो गए तमाम शरारत के रास्ते
चेहरा छुपा लिया है ये जबसे हिजाब में
उकसा रहे है मुझको बगावत के रास्ते
इस जिंदगी ने मुझको तजुरबा यही दिया
चलना न तुम कभी भी सलासत के रास्ते
मैं लुट चूका हुआ मौला कि इंसाफ हो अभी
मैं आ रहा हूँ तेरी अदालत के रास्ते
अब बंद हो चुके है सआदत के रास्ते
चलना है मुझको अब तो शराफत के रास्ते
मेरे लिए नहीं है सियासत के रास्ते
सर करनी है मुझे वो चाहत की मंजिले
मुझको भी लेके चलिए मुहब्बत के रास्ते
पलकों को जबसे उसने ज़रा सा झुका लिया
बंद हो गए तमाम शरारत के रास्ते
चेहरा छुपा लिया है ये जबसे हिजाब में
उकसा रहे है मुझको बगावत के रास्ते
इस जिंदगी ने मुझको तजुरबा यही दिया
चलना न तुम कभी भी सलासत के रास्ते
मैं लुट चूका हुआ मौला कि इंसाफ हो अभी
मैं आ रहा हूँ तेरी अदालत के रास्ते
No comments:
Post a Comment