आज जाने की जिद ना करो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
हाए, मर जायेंगे हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया ना करो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
हाए, मर जायेंगे हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया ना करो
तुम ही सोचो जरा क्यों ना रोके तुम्हें
जान जाती हैं जब उठ के जाते हो तुम
तुमको अपनी कसम, जान-ए-जां
बात इतनी मेरी मान लो
जान जाती हैं जब उठ के जाते हो तुम
तुमको अपनी कसम, जान-ए-जां
बात इतनी मेरी मान लो
No comments:
Post a Comment