Monday, 21 March 2016

क्या मैं गूँगा, बहरा और अंधा हो जाऊं

क्या मैं गूँगा, बहरा और अंधा हो जाऊं
थोड़ी देर ऊबल कर कैसे ठंडा हो जाऊं?

मीठी-मीठी बातें उनकी जहर-सी लगती हैं
उनसे हाथ मिलाकर कैसे गंदा हो जाऊं?

दिल पर ज़ख़्म लगाने वाले हाल पूछते हैं
पल भर में बोलो तो कैसे चंगा हो जाऊं?

मेरी रोशनी आकर कोई चाँद चुराता है
सूरज हूं मैं कैसे मंदा हो जाऊं?

No comments:

Post a Comment