Monday, 21 March 2016

हम मन में अपने विष कभी घोलते नहीं

हम मन में अपने विष कभी घोलते नहीं
मन बात जो ना माने उसे बोलते नहीं।

अपनी नजर में कोई ना छोटा है ना बड़ा
दौलत से हम किसी को कभी तोलते नहीं।

जिस रास्ते बढ़ने लगे बढ़ते  गए  कदम
रस्ते सख्त को देख के हम डोलते नहीं।

जो आए दिल में आपके  आप  कीजिए
हम चुप रहेंगे अपनी जुबां खोलते नहीं।

No comments:

Post a Comment