हां मैं जिन्दा हूँ अब तक
इस अँधेरी कोख में
उत्साह और हतोत्साह के बीच
पर वे यह नहीं जानते की मैं कौन हूँ
टूट पड़ेंगे मुझपर
नहीं सुनेंगे मेरी
अन्तरनादों को
या फिर मेरी चीखों को
और यह कोख फिर बन जायेगी
किसी नाग की बांबी की तरह
या फिर निर्लिप्त किराये की कोख
और मेरी भ्रूण को
पूरी तरह से कन्या बनने से पहले ही
किसी दिन मेरा रिश्ता
नाभि रज्जु से काटकर
मुझे मारकर कोख से मिर्वसित
कर दिया जायेगा
किसी कचरे की ढेर पर
कुत्तों के मुँह जुठियाने से लेकर
उन्हें तृप्त करने के लिए।
No comments:
Post a Comment