आज आना है वो आयेगे ज़माने वाले
मौत ठुकरा देते है रिश्ते निभाने वाले।
क्यों सताते हो हमे आज बेगानों जैसे
अब कभी हमको भी चाहों ओ सताने वाले।
एक बहाना ही तो काफ़ी है फ़क़त आ जाना
जाने चले जाते कहाँ साथ छुड़ाने वाले।
दिल पे मेरे सोचो क्या बीत रही होगी अब
लोग चंद ही फिर मिलेंगे न भुलाने वाले।
किसी की बात कहाँ लोग यूँ सुनना चाहते
गम छुपा लेते है क्यूँ अक़्सर ही हंसाने वाले।
दिल में छिपी है अभी यादे संवर जाने दो
बस तू एक बार पुकार ले ओ जाने वाले।
तुम मिल जाओ ख़ुदा की हर रहमत होगी
कुछ भी माँगा जो नहीं रब है मिलाने वाले।
जानते है तेरे बिना हम अधूरे ही है
ज़िन्दगी संग तेरे ही है हम तो बिताने वाले।
ये मेरी जान तेरी जान का एक हिस्सा हूँ
सुन ओ मुझपे ही ये दिलो जान लुटाने वाले।
एक नज़र भर के आज देखा है नीतू ने तुझे
बस ख़बर न थी ओ रग-रग में समाने वाले।
मुझे सनम मिले है बेपनाह चाहने वाले
पानी-पानी है सभी आग लगाने वाले।
मौत ठुकरा देते है रिश्ते निभाने वाले।
क्यों सताते हो हमे आज बेगानों जैसे
अब कभी हमको भी चाहों ओ सताने वाले।
एक बहाना ही तो काफ़ी है फ़क़त आ जाना
जाने चले जाते कहाँ साथ छुड़ाने वाले।
दिल पे मेरे सोचो क्या बीत रही होगी अब
लोग चंद ही फिर मिलेंगे न भुलाने वाले।
किसी की बात कहाँ लोग यूँ सुनना चाहते
गम छुपा लेते है क्यूँ अक़्सर ही हंसाने वाले।
दिल में छिपी है अभी यादे संवर जाने दो
बस तू एक बार पुकार ले ओ जाने वाले।
तुम मिल जाओ ख़ुदा की हर रहमत होगी
कुछ भी माँगा जो नहीं रब है मिलाने वाले।
जानते है तेरे बिना हम अधूरे ही है
ज़िन्दगी संग तेरे ही है हम तो बिताने वाले।
ये मेरी जान तेरी जान का एक हिस्सा हूँ
सुन ओ मुझपे ही ये दिलो जान लुटाने वाले।
एक नज़र भर के आज देखा है नीतू ने तुझे
बस ख़बर न थी ओ रग-रग में समाने वाले।
मुझे सनम मिले है बेपनाह चाहने वाले
पानी-पानी है सभी आग लगाने वाले।
No comments:
Post a Comment