Wednesday, 16 March 2016

तेरे मेरे बीच ज़रा सा प्यार अभी तो रहने दो

तेरे मेरे बीच ज़रा सा प्यार अभी तो रहने दो।
मत तोड़ो झटके से धागा यार अभी तो रहने दो।
कभी कभी आँखों का देखा भी तो झूठा होता है ,
इसे समझना सच्चाई इक बार अभी तो रहने दो।
जब तक दिल विशवास न करले खता हुई है सचमुच में ,
बीच दिलों के ऊंची इक दीवार अभी तो रहने दो।
जाने कितनी ख़बरें अक्सर छप जाती हैं छपने को ,
करो यकीं अपने दिल पर अखबार अभी तो रहने दो।
टूटा हुआ आइना फिर से जुड़ जाए ये मुश्किल है ,
दिल पर संग ए लफ्जों की बौछार अभी तो रहने दो।
कल ना जाने वक्त कहाँ फिर हमें मिला दे इकदम से ,
चुपके से पीछे से अपने वार अभी तो रहने दो।

No comments:

Post a Comment