तेरे मेरे बीच ज़रा सा प्यार अभी तो रहने दो।
मत तोड़ो झटके से धागा यार अभी तो रहने दो।
कभी कभी आँखों का देखा भी तो झूठा होता है ,
इसे समझना सच्चाई इक बार अभी तो रहने दो।
मत तोड़ो झटके से धागा यार अभी तो रहने दो।
कभी कभी आँखों का देखा भी तो झूठा होता है ,
इसे समझना सच्चाई इक बार अभी तो रहने दो।
जब तक दिल विशवास न करले खता हुई है सचमुच में ,
बीच दिलों के ऊंची इक दीवार अभी तो रहने दो।
जाने कितनी ख़बरें अक्सर छप जाती हैं छपने को ,
करो यकीं अपने दिल पर अखबार अभी तो रहने दो।
टूटा हुआ आइना फिर से जुड़ जाए ये मुश्किल है ,
दिल पर संग ए लफ्जों की बौछार अभी तो रहने दो।
कल ना जाने वक्त कहाँ फिर हमें मिला दे इकदम से ,
चुपके से पीछे से अपने वार अभी तो रहने दो।
बीच दिलों के ऊंची इक दीवार अभी तो रहने दो।
जाने कितनी ख़बरें अक्सर छप जाती हैं छपने को ,
करो यकीं अपने दिल पर अखबार अभी तो रहने दो।
टूटा हुआ आइना फिर से जुड़ जाए ये मुश्किल है ,
दिल पर संग ए लफ्जों की बौछार अभी तो रहने दो।
कल ना जाने वक्त कहाँ फिर हमें मिला दे इकदम से ,
चुपके से पीछे से अपने वार अभी तो रहने दो।
No comments:
Post a Comment