Wednesday, 16 March 2016

इस दुनिया में सबसे अच्छी प्यार की बातें हैं

इस दुनिया में सबसे अच्छी प्यार की बातें हैं।
वरना तो सबकी सब ही बेकार की बातें हैं।
धन दौलत की चमक दमक या ग़ुरबत का आलम ,
तक्दीरों का खेल सभी करतार की बातें हैं।
जात पांत या उंच नीच या मजहब कोई हो ,
बीच दिलों के खड़ी हुई दीवार की बातें हैं।
तेरा मेरा कहना तो बस एक बहाना है ,
अगर बैठ कर सोचें तो बाजार की बातें हैं।
हवा रौशनी पानी भी तो फर्क नहीं करते ,
इनका ये किरदार किसी परिवार की बातें हैं।
सुख दुःख में शामिल होने को रिश्ता कहते हैं ,
वरना तो परिभाषायें विस्तार की बातें हैं

No comments:

Post a Comment