इस दुनिया में सबसे अच्छी प्यार की बातें हैं।
वरना तो सबकी सब ही बेकार की बातें हैं।
धन दौलत की चमक दमक या ग़ुरबत का आलम ,
तक्दीरों का खेल सभी करतार की बातें हैं।
वरना तो सबकी सब ही बेकार की बातें हैं।
धन दौलत की चमक दमक या ग़ुरबत का आलम ,
तक्दीरों का खेल सभी करतार की बातें हैं।
जात पांत या उंच नीच या मजहब कोई हो ,
बीच दिलों के खड़ी हुई दीवार की बातें हैं।
तेरा मेरा कहना तो बस एक बहाना है ,
अगर बैठ कर सोचें तो बाजार की बातें हैं।
हवा रौशनी पानी भी तो फर्क नहीं करते ,
इनका ये किरदार किसी परिवार की बातें हैं।
सुख दुःख में शामिल होने को रिश्ता कहते हैं ,
वरना तो परिभाषायें विस्तार की बातें हैं
बीच दिलों के खड़ी हुई दीवार की बातें हैं।
तेरा मेरा कहना तो बस एक बहाना है ,
अगर बैठ कर सोचें तो बाजार की बातें हैं।
हवा रौशनी पानी भी तो फर्क नहीं करते ,
इनका ये किरदार किसी परिवार की बातें हैं।
सुख दुःख में शामिल होने को रिश्ता कहते हैं ,
वरना तो परिभाषायें विस्तार की बातें हैं
No comments:
Post a Comment