शायद दिलको दुःख पहुंचा है हो ना हो अनजाने में।
वरना पलकें नाम ना होतीं थोड़ा सा मुस्काने में।
जाने कैसी प्यास जगी है जाने कैसी चाहत है ,
जाने कैसा पागलपन है बेशक इस दीवाने में।
वरना पलकें नाम ना होतीं थोड़ा सा मुस्काने में।
जाने कैसी प्यास जगी है जाने कैसी चाहत है ,
जाने कैसा पागलपन है बेशक इस दीवाने में।
कल तक साथ रहा जो हरदम आज उसी से दूरी है ,
वह अपनी दुनिया में खुश है मैं अपने याराने में।
उसके पैरों में ना बेड़ी ना कोई बंधन दुनिया का ,
ये कैसी फिर भी मजबूरी या रब आने जाने में।
जिसको देखे बिना ज़रा भी चैन नहीं यूं आता था ,
आज उसी की सूरत दिखती नहीं कभी खाब आने में।
जैसे जैसे वक्त गुजरता यादें भी कमजोर हुईं ,
दिल की उम्मीदों को गोया वक्त लगा समझाने में।
वह अपनी दुनिया में खुश है मैं अपने याराने में।
उसके पैरों में ना बेड़ी ना कोई बंधन दुनिया का ,
ये कैसी फिर भी मजबूरी या रब आने जाने में।
जिसको देखे बिना ज़रा भी चैन नहीं यूं आता था ,
आज उसी की सूरत दिखती नहीं कभी खाब आने में।
जैसे जैसे वक्त गुजरता यादें भी कमजोर हुईं ,
दिल की उम्मीदों को गोया वक्त लगा समझाने में।
No comments:
Post a Comment