साहिल हूँ मझधार नहीं हूँ
मैं टूटी पतवार नहीं हूँ
खिलता फूल चमन का हूँ मैं
चुभता कोई खार नहीं हूँ
कोने में मत फैंक मुझे तू
मैं बासी अखबार नहीं हूँ
झुक जाऊं तेरे कदमो में
इतनी भी लाचार नहीं हूँ
बेटी बहना माँ हूँ तेरी
ले डूबे वो हार नहीं हूँ
अम्नो चैन नहीं हो जिसमें
ऐसा भी संसार नहीं हूँ
मैं कहती तू जीवन मेरा
तू कह दे क्या प्यार नहीं हूँ
मेरे घर भी खिले चाँदनी
क्या इसकी हक़दार नहीं हूँ
हूँ मैं सच का ठोस धरातल
'स्मित'झूठा आधार नहीं हूँ
मैं टूटी पतवार नहीं हूँ
खिलता फूल चमन का हूँ मैं
चुभता कोई खार नहीं हूँ
कोने में मत फैंक मुझे तू
मैं बासी अखबार नहीं हूँ
झुक जाऊं तेरे कदमो में
इतनी भी लाचार नहीं हूँ
बेटी बहना माँ हूँ तेरी
ले डूबे वो हार नहीं हूँ
अम्नो चैन नहीं हो जिसमें
ऐसा भी संसार नहीं हूँ
मैं कहती तू जीवन मेरा
तू कह दे क्या प्यार नहीं हूँ
मेरे घर भी खिले चाँदनी
क्या इसकी हक़दार नहीं हूँ
हूँ मैं सच का ठोस धरातल
'स्मित'झूठा आधार नहीं हूँ
No comments:
Post a Comment