Friday, 25 March 2016

तेरे दर्द पे जिसे रोते देखा

तब तेरा गम नसीब होता है
जब तू दिल के करीब होता है
तेरे दर्द पे जिसे रोते देखा
उसका मरना अजीब होता है
तेरी चारागिरी की राह तकता
वो इश्क का मरीज होता है
जिसके अंदर जुनूं है दुनिया में
उसके खातिर सलीब होता है
चारागिरी- इलाज

No comments:

Post a Comment