Saturday, 26 March 2016

मैंने जब वफा करनी चाही तब तुमने मुझे ठुकराया

मुझे तुमसे प्यार है मगर तुमपे यकीन नहीं है
इस वजह से तेरे साथ चलना मुमकिन नहीं है
मैंने जब वफा करनी चाही तब तुमने मुझे ठुकराया
अब वो चोटें भुलाकर तुझे अपनाना मुमकिन नहीं है
जाने क्या हुआ जो आज तुम लौटकर पास आए हो
आज मुझे क्या हुआ, यह भी बताना मुमकिन नहीं है
जिन जख्मों को भरने में अभी कई मौसम लगेंगे
उनको फिर से कोई ठेस लगाना मुमकिन नहीं है

No comments:

Post a Comment