Thursday, 17 March 2016

वो जा रहे थे

वो जा रहे थे
और
हम खामोश खड़े
देखते रहे
बुज़ुर्गो से सुना था
पिछे से आवाज़
नही देते
लोगो ने पूछा वो
कौन है जो तेरी ये उदास
हालत कर दी है
मैंने कहा हर किसी
के ओठो पे उसका
नाम अच्छा नही लगता
पैर भिगोये बिना समुन्दर तो
पार किया जा सकता है
पर आँखे भिगोये बिना प्यार
नही किया जा सकता

No comments:

Post a Comment