Wednesday, 16 March 2016

कौन समझाए उसे रूठा नहीं करते

कौन समझाए उसे रूठा नहीं करते।
प्यार के रिश्ते कभी टूटा नहीं करते।

छूट जाते जाते हैं यकीनन हाथ हाथों से ,
साथ यादों के कभी छूटा नहीं करते।

क्या जरूरी है कसम हर एक सच्ची हो ,
पर कसम खाकर कभी झूठा नहीं करते।

डूब जाते हैं किसी की याद में लेकिन ,
आंसुओं की झील में डूबा नहीं करते।

देवता के वास्ते जो भोग लगता है ,
भोग से पहले कभी जूठा नहीं करते।

किस कदर हैं खूबसूरत पल मुहब्बत के ,
बाद में इनका कभी पीछा नहीं करते।

No comments:

Post a Comment