दिल गर्दिशों का निशाना हो गया
दर्दों का दिल में ठिकाना हो गया
मांगे दिल है जख्म फिर कोई नया
जख्म ये वाला तो पुराना हो गया
दर्दों का दिल में ठिकाना हो गया
मांगे दिल है जख्म फिर कोई नया
जख्म ये वाला तो पुराना हो गया
था कभी धड़कन बना दिल की तो वो
अब देखे उस को जमाना हो गया
छल की दलदल सी निकली चाहत तेरी
दिल तेरे छल का निशाना हो गया
अब न खुराफातों में उलझे ये कभी
दिल ये जल के है सयाना हो गया
अब देखे उस को जमाना हो गया
छल की दलदल सी निकली चाहत तेरी
दिल तेरे छल का निशाना हो गया
अब न खुराफातों में उलझे ये कभी
दिल ये जल के है सयाना हो गया
No comments:
Post a Comment