Saturday, 26 March 2016

लहरें गिनने में सुनी संभावनाएँ हैं

लहरें गिनने में सुनी संभावनाएँ हैं
ख़ून के रिश्तों ढूंढी संभावनाएँ हैं

जब से छोड़ा है ईमान का दामन
मिलीं संभावनाएँ ही संभावनाएँ हैं

माँ के दूध में अब उसके बच्चे
तलाश लेते ढेर सी संभावनाएँ हैं

मेरी हयात का ये नया रंग कैसा
कैसे तो दिन कैसी संभावनाएँ हैं

अब कोई और ठिकाना देख
चुक गई यहाँ सारी संभावनाएँ हैं

No comments:

Post a Comment