Wednesday, 16 March 2016

दिल में कुछ नहीं, यह इत्तला दें.

कि, दिल में कुछ नहीं, यह इत्तला दें.
हल होने भी, दिल का मसअला दें.
सब, यहाँ, एहतियात बरते हुए हैं
दुआ दें, अगर, तो किसको भला दें.
जिन्हें, बाज़ार की है, नब्ज़ मालुम
गुज़ारिश है, वो मुझको चला दें.
बड़ा, मुझसे,न कोई फ़क़ीर होगा
कुछ न दें, अगर, तो हौसला दें.
सभी तो, नाप लेना जानते हैं
सोचते हैं, कि, किसको गला दें.

No comments:

Post a Comment