Saturday, 26 March 2016

व्यवस्था को कोई नया नाम देना होगा

व्यवस्था को कोई नया नाम देना होगा
बहुत हो चुका अब कुछ काम देना होगा

संभल सकते हो तो संभल जाओ यारों
नहीं तो फिर बहुत बड़ा दाम देना होगा

दिन के उजालों में क्या करते रहे थे
अब इसका हिसाब हर शाम देना होगा

इस मुल्क में कब किसी शिशु का नाम
रॉबर्ट न रहीम और न राम देना होगा

हरियाली तो आएगी  पर शर्त ये है
हिस्से का एक टुकड़ा घाम देना होगा

No comments:

Post a Comment