जीवन के
शर्त में
शामिल है
रिश्वत
कफन
नसीब होगी जो
होगी रिश्वत
क़िस्सों
में भी नहीं
प्यार की
बातें
भाई-भाई
के रिश्तों
में घुसी
रिश्वत
ऐसे दौर
की कामना नहीं
थी हमें
अपने आप
को देना पड़े
है रिश्वत
बदल
चुके हैं
इबादतों के
अर्थ भी
कोई
फ़र्क़ नहीं
रस्म हो या
रिश्वत
हवालात
की हवा खाना
ही थी
तूने लिया जो नहीं
था कोई रिश्वत
No comments:
Post a Comment